21 October Today in history, 21 octuber आज का इतिहास history of 21 October 21 अक्टूबर का इतिहास


अलाउद्दीन ख़िलजी ने वर्ष “1296” में दिल्ली की गद्दी संभाली थी.


स्पेन के तट पर ट्राफलगर की लड़ाई “1805” में हुई थी.


अमेरिका में पहला अव्यवसायी आउटडोर एथलेटिक खेल (न्यूयॉर्क) वर्ष “1871” में शुरु हुआ था.


जयप्रकाश नारायण ने “1934” में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया था.


आज़ाद हिंद फौज की स्थापना सिंगापुर में वर्ष “1934” में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने की थी.


भारतीय जनसंघ की स्थापना “1951” में हुई.


भारत और फ्रांस के बीच पौण्डीचेरी, करैकल और माहे को भारतीय गणतंत्र में शामिल करने के लिए “1954” में एक समझौते हुआ था.


नारमन इ बारलॉग को “1970” में नोबेल के शांति के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


सुकर्णो पूत्री मेघावती “1999” में इंडोनेशिया की उप-राष्ट्रपति चुनी गयीं.


1296


अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली की गद्दी संभाली।


1727


सीमाओं को सही करने के लिए रूसी और चीनी समझौते किये गए।


1805


दक्षिण पश्चिमी स्पेन में जिबराल्टर जल डमरु मध्य के निकट द्रफ़ाल्गर नामक युद्ध हुआ। इस युद्ध में ब्रिटेन ने फ्रेंच और स्पेनिश बेड़े को पराजित किया।


1816


रेव स्पार्के हचिंग्स द्वारा पेनांग के फ्री स्कूको की स्थापना पेनांग द्वीप (आधुनिक मलेशिया में) की।



1833


स्वीडन के रसायनशास्त्री और डाइनामाइट के आविष्कारक अलफ़्रेड नोबल का जन्म हुआ।


1845


न्यूयॉर्क हेराल्ड बेसबॉल के खेल का उल्लेख करने वाला पहला समाचार पत्र बना।


1871


अमेरिका में पहला अव्यवसायी आउटडोर एथलेटिक खेल (न्यूयॉर्क) हुआ।


1902


अमेरिका में यूनाइटेड मनी श्रमिक द्वारा पांच महीने की हड़ताल समाप्त हुई।


1918


मार्गेट ओवन ने 1 मिनट में 170 वीपीएम की टाइपिंग स्पीड के साथ विश्व रिकार्ड स्थापित किया।


1931


प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म अभिनेता शम्मी कपूर का जन्म हुआ।


1934


नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना सिंगापुर में की।


1939


हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री हेलेन का जन्म हुआ।


1945


फ्रांस में महिलाओं को पहली बार वोट करने का अधिकार मिला।


1950


बेल्जियम में मृत्यु दंड समाप्त हुआ।


1998


अमेरिका की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. जेन हेनी औषधि एवं खाद्य प्रशासन (एफडीए) की पहली महिला आयुक्त बनीं।


2005


सामूहिक बलात्कार की शिकार पाकिस्तान के मुख्तारन माई 'वूमैन ऑफ द इयर' चुनी गईं।


2012


भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा का निधन हुआ।


2013


कनाडा की संसद ने मलाला युसफजई को कनाडा की नागरिकता प्रदान की।


सामूहिक बलात्कार की शिकार पाकिस्तान के मुख्तारन माई को “2005” में ‘वूमैन आफ़ द इयर’ चुना गया था.


वर्ष 2012 में सायना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज ख़िताब जीता.


इसे भी देखें: 2019 के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की सूची


21 October Famous People Birth (21 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)


हिमालयी इलाकों की खोज करने वाले पहले भारतीय नैन सिंह रावत का जन्म “1830” में हुआ था.


भारतीय पुरातत्व के विद्वान काशीनाथ नारायण दीक्षित का जन्म “1889” में हुआ था.


हिंदी फिल्म अभिनेता शम्मी कपूर का जन्म “1931” में हुआ था.


इज़राइल के नौवें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म “1949” में हुआ था.


भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अजीत का जन्म “1998” में हुआ था.


Famous Persons Death on 21 October (21 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)


2012 में बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले यश चोपड़ा का निधन हुआ था.


महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 21 अक्टूबर के (21 October’s Important Events and Festivities)


आज़ाद हिन्द फ़ौज स्थापना दिवस


विश्व आयोडीन अल्पता दिवस


पुलिस स्मृति दिवस


20 अक्टूबर का इतिहास


19 अक्टूबर का इतिहास


18 अक्टूबर का इतिहास


21 अक्टूबर के राष्ट्रीय दिवस एवं अंतराष्ट्रीय दिवस - October 21 holidays & observations


21 अक्टूबर को उल्लेखनीय लोगों की मृत्यु - 21 October notable deaths:


वर्ष


नाम/वर्ग/देश


2012


यश चोपड़ा / पुरुष / निर्देशक / भारत


21 अक्टूबर को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति - October 21 famous birthdays :


वर्ष


नाम/वर्ग/देश


1887


श्री कृष्ण सिंह / पुरुष / राजनीतिज्ञ / भारत


1925


सुरजीत सिंह बरनाला / पुरुष / राजनीतिज्ञ / भारत


1970


कमल सदाना / पुरुष / अभिनेता / भारत


1944


कुलभूषण खरबंदा / पुरुष / अभिनेता / भारत


1937


फ़ारूक़ अब्दुल्ला / पुरुष / राजनीतिज्ञ / भारत


1950


जगदंबिका पाल / पुरुष / राजनीतिज्ञ / भारत

Comments