Current Affairs January 2020


Current Affairs January 2020 

  1. 1 जनवरी, 2020 को भारतीय ओलम्पिक समिति (IOA ) ने किस प्रतियोगिता के बहिष्‍कार पर बर्मिंघम में 2022 राष्‍ट्रमंडल खेलों का बहिष्‍कार करने की अपनी धमकी वापस ले ली है – निशानेबाजी
  2. 1 जनवरी, 2020 को की गई घोषणानुसार इसरो (ISRO) छोटे उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए कहाँ एक नया उपग्रह प्रक्षेपण केन्‍द्र स्‍थापित करेगा – तमिलनाडु के तुतुकुडी जिले में
  3. 1 जनवरी, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार चन्‍द्रयान-3 परियोजना की अनुमानित लागत कितनी है – 600 करोड़ रूपये
  4. 1 जनवरी, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार 17 जनवरी, 2020 को फ्रेंच गुयाना से एरियन SECA लॉन्‍च व्‍हीकल द्वारा भारत इस वर्ष 2020 का प्रथम उपग्रह लॉन्‍च करेगा – GSAT-30
  5. 1 जनवरी, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने वर्ष 2020 से महीने के पहले दिन को ‘नो व्‍हीकल डे’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है – राजस्‍थान
  6. 1 जनवरी, 2020 को संयुक्‍त राष्‍ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के अनुसार नए साल के पहले दिन दुनिया में सबसे ज्‍यादा बच्‍चे कहाँ जन्‍म लिए – भारत
  7. 1 जनवरी, 2020 कोRBI ने दृष्टिबाधित लोगों की सुविधा के लिए किस नाम से एक ऐप लॉन्‍च किया है – MANI ऐप
  8. 1 जनवरी, 2020 को सनस्‍क्रीम के इस्‍तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश कौन बन गया है – प्रशांत महासागरीय देश पलाऊ (Palau)
  9. 1 जनवरी, 2020 को किस संगठन ने अपना स्‍थापना दिवस मनाया – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
  10. 1 जनवरी, 2020 को जारी आँकड़ों के अनुसार दिसम्‍बर माह में कुल कितनी GST राजस्‍व की वसूली हुई – 1 लाख 3 हजार 184 करोड़
  11. 1 जनवरी, 2020 को ISRO ने भारत के पहले मानव मिशन ‘गगनयान’ के लिए वायुसेना के कितने अधिकारियों को चुना है – 4
  12. 1 जनवरी, 2020 को देश के पहले ‘रक्षा सेवा प्रमुख (चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ-CDS) का कार्यभार किसने संभाला – जनरल बिपिन रावत
  13. 1 जनवरी, 2020 को ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (बीईई) के अनुसार सभी रूम एयर कंडीशनरों में डिफॉल्‍ट रूम तापमान कितना होगा – 24ºC
  14. 2 जनवरी, 2020 को गुरूगोविन्‍द सिंह जी की कौन-सी जयंती मनाई गई – 353वीं
  15. 2 जनवरी, 2020 को 5वाँ नेशनल आइस हॉकी चैम्पियनशिप-2020 कहाँ आरंभ हुआ – लेह (लद्दाख) में
  16. 2 जनवरी, 2020 को उत्‍तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने महिला सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए किस नाम से हेल्‍पलाइन सेवा की शुरूआत की है – दामि‍नी (यूनिक संख्‍या : 81142-77777)
  17. 2 जनवरी, 2020 को ‘ग्‍लोबल बिहार एक्‍सीलेंस अवार्ड 2019’ से किसे सम्‍मानित किया गया – पीयुष जायसवाल
  18. 3 जनवरी, 2020 को CAA के विरोध में प्रस्‍ताव पास करने वाला देश का पहला राज्‍य कौन बना – केरल
  19. 3 जनवरी, 2020 को ‘लाई हराओबा’ पर्व का शुभारंभ कहाँ हुआ – अगरतला (त्रिपुरा)
  20. 3 जनवरी, 2020 को भारतीय रेल ने सभी प्रकार की सुविधाओं हेतु कौन-सा एकीकृत हेल्‍पलाईन नंबर जारी किया है – 139
  21. 3 जनवरी, 2020 को सेबी (SEBI) का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है – बबीता रायुडू
  22. 4 जनवरी, 2020 को उमारो सिस्‍सोको किस देश के राष्‍ट्रपति चुने गये हैं – गिनी-बिसाऊ
  23. 4 जनवरी, 2020 को बगदाद में हुए अमेरिकी अमले में किस देश के जनरल कासिम सुलेमानी की मृत्‍यु हो गयी – ईरान
  24. 4 जनवरी, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने सामाजिक कल्‍याण योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बड़े पैमाने पर उपग्रह संचार तकनीक का उपयोग शुरू किया है – राजस्‍थान सरकार
  25. 5 जनवरी, 2020 को किस राज्‍य की सरकार ने वर्ष 2020 को ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष’ घोषित किया है – तेलंगाना सरकार
  26. 5 जनवरी, 2020 को सुनीता लाकड़ा ने किस खेल से सन्‍यास की घोषणा की है – हॉकी
  27. 5 जनवरी, 2020 को ‘लोकामन्‍य तिलक जर्नलिज्‍म अवार्ड’ किसने जीता – ‘जागरण‘ के मुख्‍य संपादक संजय गुप्‍ता
  28. 5 जनवरी, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार वित्‍त वर्ष 2019-20 की पहली छ:माही में भारत में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत कौन-सा देश है – सिंगापुर
  29. 5 जनवरी, 2020 को एक ओवर में 6 छक्‍के लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्‍लेबाज कौन बन गए हैं – न्‍यूजीलैंड के लियो कार्टर
  30. 5 जनवरी, 2020 को टी. एन. चतुर्वेदी का निधन हो गया। वे कौन थे – कर्नाटक और केरल के पूर्व राज्‍यपाल
  31. 5 जनवरी, 2020 को दुनिया का पहला नाचने, गाने और एक्टिंग करने वाला रोबोट कहाँ पेश किया गया – आईआईटी बॉम्‍बे
  32. 6 जनवरी, 2020 को अमेरिका में आयोजित 77वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार 2020′ के तहत बेस्‍ट फिल्‍म (ड्रामा) का पुरस्‍कार किसे दिया गया – फिल्‍म ‘1917’ को
  33. 6 जनवरी, 2020 झारखंड विधानसभा का अध्‍यक्ष किसे चुनागया – रवीन्‍द्र महतो
  34. 8 जनवरी, 2020 को वैश्विक कंपनी आईबीएम ने किसको भारत व दक्षिण एशिया के लिए नया प्रबंध निदेशक नियुक्‍त करने की घोषणा की है – संदीप पटेल
  35. 9 जनवरी, 2020 को किसने भ्रष्‍टाचार रोधी लोकपाल के नयायिक सदस्‍य पद से इस्‍तीफा देने की घोषणा की है – न्‍यायमूर्ति डी. बी. भोसले
  36. 9 जनवरी, 2020 को ‘कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड’ (कृभको) का अध्‍यक्ष किसे चुना गया है – चन्‍द्रपाल यादव
  37. 9 जनवरी, 2020 को ब्रिटेन का प्रसिद्ध बाल साहित्‍य पुरस्‍कार किसने जीता – भारतीय मूल की लेखिका जसबिंदर बिलन ने
  38. 10 जनवरी, 2020 को कहाँ तीसरे ‘खेलो इंडिया युथ गेम्‍स’ का शुभारंभ हुआ – गुवाहाटी के इंदिरा स्‍टेडियम
  39. 10 जनवरी, 2020 को कौनसा दिवस मनाया गया – विश्‍व हिन्‍दी दिवस
  40. 10 जनवरी, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने अपनी महत्‍वाकांक्षी योजना ‘अम्‍मा वोडी’ की शुरूआत की है जिसका उद्देश्‍य लाखों गरीब और जरूरतमंद माताओं को उनके बच्‍चों को शिक्षित करने हेतु सहायता प्रदान करना है – आन्‍ध्रप्रदेश सरकार
  41. 11 जनवरी, 2020 को नेशनल बुक ट्रस्‍ट (NBT) का नया निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है – लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज मलिक
  42. 11 जनवरी, 2020 को कहाँ के रिसचर्स ने स्पिकिंग डिस्‍क आधारित डिवाइस बनाई है जो महज 10 रूपये में कंपलीट वर्ल्‍ड काउंट (CBC) टेस्‍ट 95% शुद्धता के साथ करता है – आईआईटी खड़कपुर
  43. 12 जनवरी, 2020 को प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्‍कार के लिए किसका चयन किया गया है – जयपुर के 17 वर्षीय दिव्‍यांग हृदयेश्‍वर सिंह भाटी को
  44. 12 जनवरी, 2020 को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय युवा दिवस
  45. 12 जनवरी, 2020 को कोलकाता पोर्ट ट्रस्‍ट का नाम बदलकर क्‍या करने की घोषणा की गई है – डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्‍ट
  46. 12 जनवरी, 2020 को ‘पाली उमरीगर पुरस्‍कार’ के लिए किसका चयन किया गया है – भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
  47. 13 जनवरी, 2020 को सीआरपीएफ (CRPF) का महानिदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है – ए. पी. माहेश्‍वरी
  48. 13 जनवरी, 2020 को किस ख्‍यातिप्राप्‍त साहित्‍कार-आलोचक का निधन हो गया – खगेन्‍द्र ठाकुर
  49. 14 जनवरी, 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया डिप्‍टी गवर्नर किसे नियुक्‍त किया गया है – माइकल देवव्रत पात्रा
  50. 14 से 16 जनवरी, 2020 के बीच विदेश मंत्रालय द्वारा रायसीना डायलॉग 2020 का आयोजन कहाँ किया गया जिसमें मुख्‍य रूप से ईरान संकट और रूस के रणनीति मुद्दों पर बातचीत हुई – नई दिल्‍ली में
  51. 15 जनवरी, 2020 को अमेरिका में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – तरनजीत सिंह संधू
  52. 15 जनवरी, 2020 को ऑस्ट्रिया में भारत का राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – रवीश कुमार
  53. 15 जनवरी, 2020 को फ्रांस में भारत का राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – जावेद अशरफ
  54. 15 जनवरी, 2020 को किसने कश्‍मीर पर लिखे अपने पहले उपन्‍यास के लिए प्रतिष्ठित ‘क्राम्‍सवर्ड बुक अवार्ड’ जीता है – लेखिका माधुरी विजय
  55. 15 जनवरी, 2020 को घोषित ‘आईसीसी अवार्ड-2019’ के तहत ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ कौन चुने गए हैं – रोहित शर्मा (भारत)
  56. 15 जनवरी, 2020 को पूरे भारत में कौन-सा दिवस मनाया गया – भारतीय थल सेना दिवस
  57. 16 जनवरी, 2020 को किस राज्‍य सरकार संगी मोबाइल एप लॉन्‍च किया है जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने में सहुलियत होगी – छत्‍तीसगढ़ सरकार
  58. 16 जनवरी, 2020 को किसने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दिया – राजीव बिंदल
  59. 16 जनवरी, 2020 को वर्ष 2019 के सरस्‍वती सम्‍मान हेतु किसे चुना गया है – सिंधी साहित्‍यकार वासूदेव मोही को उनके कहानी संग्रह ‘चेक बुक’ के लिए
  60. 17 जनवरी, 2020 को देश के प्रसारण सेवाओं और कनेक्टिविटी में सुधार के उद्देश्‍य से भारत द्वारा किस संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण एरियन-5 से दक्षिणी अमेरिका के उत्‍तर-पूर्वी तट फ्रेंच गुयाना से किया गया – जीसैट-30
  61. 18 जनवरी, 2020 को रूस के नए प्रधानमंत्री कौन नियुक्‍त किए गए हैं – मिखाइल मिशुस्टिन
  62. 18 जनवरी, 2020 को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने किसको अपना काउंसलर (सलाहकार) नियुक्‍त किया है – भारतीय मूल के हरीश साल्‍वे
  63. 18 जनवरी, 2020 को जारी ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स-2020’ में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला है – 84वाँ (प्रथम-जापान)
  64. 18 जनवरी, 2020 को किस भारतीय क्रिकेट के पूर्व आलराउण्‍डर का निधन हो गया – बापू नाडकर्णी
  65. 19 जनवरी, 2020 को उडि़या संगीत की विश्‍व में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली किस मशहूर लोकगायिका का निधन हो गया – सुनंदा पटनायक
  66. 19 जनवरी, 2020 को बिहार में ऐतिहासिक एवं रिकॉर्ड मानव श्रृंखला आयोजित की गई। इसमें कितने लोग शामिल हुए – 5 करोड़ 16 लाख 71 हजार 389
  67. 20 जनवरी, 2020 को 3 राजधानियों वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना – आंध्रप्रदेश
  68. 20 जनवरी, 2020 को वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की ‘ग्‍लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्‍स’ में 82 देशों की सूची में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला है – 76वाँ (प्रथम स्‍थान- डेनमार्क)
  69. 20 जनवरी, 2020 को ऑस्‍ट्रेलिया ने किसे अपने सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्‍ट्रेलिया’ से सम्‍मानित किया है – किरण मजूमदार शॉ
  70. 20 जनवरी, 2020 को मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृहकांड में दिल्‍ली के साकेत कोर्ट परिसर स्थित पॉक्‍सो अदालत ने ब्रजेश ठाकुर स‍मेत कितने आरोपितों को यौन शोषण एवं शारिरीक उत्‍पीड़न का दोषी करार दिया है – 19
  71. 20 जनवरी, 2020 को भारतीय जनता पार्टी के 11वें राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कौन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं – जे. पी. नड्डा
  72. 21 जनवरी, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार देश का सर्वाधिक प्रदुषित शहर कौन है – झरिया
  73. 21 जनवरी, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार ‘एक राष्‍ट्र, एक राशन कार्ड योजना’ कब से देश भर में लागू कर दिया जायेगा – 1 जून, 2020
  74. 21 जनवरी, 2020 को की गई घोषणानुसार किसको मरणोपरांत राष्‍ट्रीय वीरता पुरस्‍कार दिया जाएगा – केरल के 17 वर्षीय बहादुर किशोर मोहम्‍मद मोहसिन
  75. 22 जनवरी, 2020 को अमेरिका के रियल स्‍टेट कंपनी जोन्‍स लैंग लासेल (जेएलएल) द्वारा जारी विश्‍व के 129 गतिशील शहरों की सूची में पहला स्‍थान किसे मिला – हैदराबाद को
  76. 22 जनवरी, 2020 को किस बॉलीवुड अभिनेत्री को वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम में क्रिस्‍टल अवार्ड से सम्‍मानित किया गया – दीपिका पादुकोण
  77. 23 जनवरी, 2020 को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी ‘भ्रष्‍टाचार धारणा सूचकांक-2020’ में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला – 80वाँ
  78. 23 जनवरी, 2020 को द इकानॉमिस्‍ट यूनिट द्वारा वर्ष 2019 के लिए जारी ‘वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक’ में भारत किस स्‍थान पर है – 51वाँ
  79. 24 जनवरी, 2020 को कौनसा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय शिक्षा दिवस
  80. 24 जनवरी, 2020 को कहाँ भारत का पहला ई-कचरा क्लिनिक खोला गया – भोपाल में
  81. 24 जनवरी, 2020 को लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्‍य से कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय बालिका दिवस
  82. 25 जनवरी, 2020 को भारतीय सेना के नए उपप्रमुख का पदभार किसने संभाला – एस. के. सैनी
  83. 25 जनवरी, 2020 को किस विषय के साथ देशभर में ‘राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया गया – Electoral Literacy for Stronger Democracy
  84. 26 जनवरी, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने 71वें गणतंत्र दिवस पर ‘शिव भोजन’ योजना लॉंच की है जिसके अंतर्गत 10 रूपए में भोजन की थाली दी जाएगी – महाराष्‍ट्र सरकार
  85. 26 जनवरी, 2020 को भारत सरकार ने इस बार कितने हस्तियों को पद्म विभू‍षण पुरस्‍कार देने की घोषणा की – सात (16 पद्म भूषण, 118 पद्म श्री)
  86. 27 जनवरी, 2020 को राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग का सचिव किसे नियुक्‍त किया गया है – बी. आनंद (वरिष्‍ठ नौकरशाह)
  87. 27 जनवरी, 2020 को अमेरिका के मशहूर किस बॉस्‍केटबॉल खिलाड़ी का कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्‍टर हादसे में निधन हो गया – कोबे ब्रायंट
  88. 27 जनवरी, 2020 को अर्जुन पुरस्‍कार प्राप्‍त किस भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्‍तान का निधन हो गया – सुनीता चंद्रा
  89. 28 जनवरी, 2020 को केन्‍द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य को बढ़ावा देने के लिए किस ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरूआत की है – GATI पोर्टल
  90. 28 जनवरी, 2020 को नौसेना ने मेडागास्‍कर में चक्रवात ‘डायने’ से प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए किस ऑपरेशन की शुरूआत की है – ऑपरेशन वनीला
  91. 28 जनवरी, 2020 को कतर के नये प्रधानमंत्री कौन नियुक्‍त किये गए – शेखर खालिद बिन खलीफा बिन अब्‍दुल अजीज अल धानी
  92. 29 जनवरी, 2020 को केन्‍द्रीय मंत्रीमंडल ने किस विधेयक को मंजूरी दी जिसके अंतर्गत गर्भपात अधिनियम – 1971 में संशोधन की व्‍यवस्‍था की गई है – चिकित्‍सा गर्भपात संशोधन विधेयक-2020
  93. 29 जनवरी, 2020 को किसने भारत के विदेश सचिव का कार्यभार संभाला – हर्षवर्धन श्रृंगला
  94. 29 जनवरी, 2020 को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने थाईलैंड में अपना ‘रेजीमेंट कॉर्डिनेटर’ किसे नियुक्‍त किया है – भारतीय मूल की गीता सभरवाल को
  95. 29 जनवरी, 2020 को पेशेवर फुटबॉलर बनने वाली भारत की पहली महिला कौन बनी – भारतीय फुटबॉलर बाला देवी
  96. 29 जनवरी, 2020 को ऑक्‍सफोर्ड ने किस शब्‍द को ‘2019 का ऑक्‍सफोर्ड का हिन्‍दी शब्‍द नामित’ किया है – शब्‍द ‘संविधान’ को
  97. 30 जनवरी, 2020 को कनाडा में भारतीय उच्‍चायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया है – अजय बिसारिया
  98. 30 जनवरी, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – श‍हीद दिवस
  99. 30 जनवरी, 2020 को ‘वर्ल्‍ड गेम्‍स एथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्‍कार किसे दिया गया – भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान रानी रामपाल को
  100. 31 जनवरी, 2020 को किस देश ने औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ की सदस्‍यता छोड़ दी – ब्रिटेन
  101. 31 जनवरी, 2020 को अंतर्राष्‍ट्रीय फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी कौन बन गई है – क्रिस्‍टीन सिंक्‍लेयर (कनाडा)
  102. 31 जनवरी, 2020 को इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) का नया मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्‍त किया गया है – अरविंद कृष्‍णा
  103. 31 जनवरी, 2020 को पेश आर्थिक सर्वेक्षण- 2020 में चालू वित्‍त वर्ष के लिए विकास दर कितने प्रतिशत रहने की बात कही गई है – 5 प्रतिशत 

  • 31 जनवरी, 2020 को पेश आर्थिक सर्वेक्षण-2020 में अगले वित्‍त वर्ष के दौरान देश की आर्थिक विकास दर कितने प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है – 6 से 6.5 प्रतिशत
    1. 31 जनवरी, 2020 को किस थीम के साथ विश्‍व सतत् विकास शिखर सम्‍मेलन 2020 नई दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न हुआ –
    (Source >
    https://gktrickhindi.com/date-wise-current-affairs-january-2020-in-hindi/) 

    Comments